
जिला स्तरीय वुशू संघ का हुआ गठन, डॉ. पुष्पलता शर्मा अध्यक्ष एवं गणेश कुमार हर्ष सचिव निर्वाचित




जिला स्तरीय वुशू संघ का हुआ गठन, डॉ. पुष्पलता शर्मा अध्यक्ष एवं गणेश कुमार हर्ष सचिव निर्वाचित
बीकानेर, 18 जनवरी 2026: बीकानेर में वुशू खेल को नई ऊर्जा मिली है। आज यहां बीकानेर वुशू संघ (Bikaner Wushu Association) के चुनाव एवं वार्षिक आम सभा का आयोजन हंसा गेस्ट हाउस, गंगाशहर में दोपहर 1 बजे से संपन्न हुआ। राजस्थान वुशू एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस जिला संघ के गठन के साथ नई कार्यकारिणी का चयन किया गया, जिससे बीकानेर में वुशू के विकास और खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलने की उम्मीद जगी है।
चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई। लीगल ऑफ़िसर पवन कुमार स्वामी (एडवोकेट) को चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया, राजस्थान वुशू एसोसिएशन की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक में अंतरराष्ट्रीय वुशू निर्णायक श्री मनजीत कुमार (Observers) की मौजूदगी में चुनाव हुआ, जिसमें विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उप निदेशक खेल श्री अनिल बोड़ा रहे। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वुशू एक अनुशासनबद्ध और पूर्ण विकास करने वाला खेल है।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार है:
- अध्यक्ष (President): डॉ. पुष्पलता शर्मा
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष (Sr..Vice-President): श्री हरिमोहन पुरोहित
- उपाध्यक्ष (Vice-President): श्री सौरभ आचार्य
- सचिव ( Secretary): श्री गणेश कुमार हर्ष
- सहायक महासचिव (Joint Secretary): श्री राजेंद्र व्यास
- सहायक महासचिव (Joint Secretary): श्री भवानी शंकर स्वामी
- कोषाध्यक्ष (Honorary Treasurer): सीए मनमोहन जोशी
- कार्यकारिणी सदस्य (Executive Members) :
- अजय सिंह साहलोत
- लोहित तलौंस
- नबील खान
राजस्थान वुशू एसोसिएशन, राज्य परिषद एवं ओलंपिक से जुड़े पर्यवेक्षकों ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।
बीकानेर वुशू एसोसिएशन राजस्थान वुशू एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त है तथा राजस्थान राज्य खेल परिषद से भी संबद्ध है।
नई टीम के गठन से बीकानेर में वुशू प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं और युवा खिलाड़ियों के विकास को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पुष्पा शर्मा ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि बीकानेर में शीघ्र ही राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय वुशू प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु एसोसिएशन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियाँ प्रारंभ की जाएँगी, जिसमें खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आयोजन स्थल, तकनीकी व्यवस्थाएँ तथा समन्वय से संबंधित विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा एवं आवश्यक निर्णय लेने हेतु एसोसिएशन की आगामी कार्यकारिणी बैठक दिनांक 25 जनवरी 2026 को होटल अम्बर, बीकानेर में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षित रहेगी।



