[t4b-ticker]

बीकानेर : तेज रफ्तार डंफर ने ऊँट गाड़े को मारी टक्कर, ऊँट गाड़े पर सवार एक की मौत, दूसरा घायल

बीकानेर : तेज रफ्तार डंफर ने ऊँट गाड़े को मारी टक्कर, ऊँट गाड़े पर सवार एक की मौत, दूसरा घायल
बीकानेर। तेज रफ्तार डंफर ने ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी। जिससे ऊंट गाड़े पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में 17 जनवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास बदरासर-शोभासर के बीच हुआ। इस सम्बंध में नापासर निवासी सोहन सिंह पुत्र भंवर सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह और भीमसिंह बान्द्रवाला से बीकानेर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान बदरासर-शोभासर के बीच डंफर ने पीछे से आकर ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी। हादसे में ऊंट गाड़े पर परिवादी के साथ मौजूद भीम सिंह की मौत हो गयी और परिवादी चोटिल हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp