
बीकानेर : इस जगह पिकअप और ट्रोले की टक्कर, एक की मौत, सडक़ पर बिखरा डीजल




बीकानेर : इस जगह पिकअप और ट्रोले की टक्कर, एक की मौत, सडक़ पर बिखरा डीजल
बीकानेर। जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के जोधपुर बाईपास रोड़ पर एक पिकअप और ट्रोले की टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार सडक़ क्रॉस करते समय यह हादसा हुआ। जहां सब्जी और पार्सल से भरी पिकअप ने ट्रोले को टक्कर मार दी। जिसके चलते सडक़ पर पिकअप में भरा सामाान बिखर गया और सडक़ पर डीजल ही डीजल फैल गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे ओर डीजल फैले हुए स्थान पर मिट्टी डाली। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुटी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।



