
मंच पर भिड़े विधायक और पूर्व विधायक, इस बात को लेकर हुई कहासुनी, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव




मंच पर भिड़े विधायक और पूर्व विधायक, इस बात को लेकर हुई कहासुनी, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव
भरतपुर। भरतपुर में पशु मेला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक और पूर्व विधायक मंच पर ही भिड़ गए। आखिरी में भाषण देने की बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।
मामला रविवार दोपहर करीब एक बजे रूपवास में बसंत पशु मेला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के दौरान का है। कार्यक्रम में बयाना के पूर्व बीजेपी विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक अमर सिंह भी मौजूद थे।
पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल को मंच से पहले भाषण के लिए बुलाया गया। इस पर बंशीवाल ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले विधायक ऋतु बनावत भाषण देंगी। उसके बाद आखिरी में मैं भाषण दूंगा। इस बात को लेकर विधायक ऋतु बनावत और पूर्व विधायक बंशीवाल मंच पर ही भिड़ गए।



