सफलता के आठ वर्ष,पी एस इन्वेस्टमेंट्स ने मनाया उत्सव

सफलता के आठ वर्ष,पी एस इन्वेस्टमेंट्स ने मनाया उत्सव

बीकानेर। बीकानेर की प्रतिष्ठित ब्रोकिंग फर्म पी एस इन्वेस्टमेंट्स ने सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण करने का उत्सव अपनी टीम के साथ पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मनाया और साथ ही प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर संदर्भ के अनुसार प्रगति कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पी एस इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिजऩेस हैड पीयूष शंगारी ने बताया कि 2012 में इस ब्रोकिंग फर्म की विधिवत शुरुआत की थी और आज हमारी कंपनी 3500 से अधिक निवेशकों के 200 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रबंधन देखती है। इस कंपनी के वित्तीय उत्पादों में इक्विटी, कमोडिटी, करेंसी ट्रेडिंग, जीवन व स्वास्थ्य बीमा के साथ साथ म्युचुअल फंड आदि प्रमुख हैं।इस अवसर पर फर्म की निदेशक प्रियंका शंगारी ने बताया कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करने हेतु कंपनी ने प्रगति कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति इनकी कंपनी से जुड़कर परोक्ष कमाई का जरिया अपनाकर अपने मूल काम के साथ साथ अतिरिक्त आमदनी की ओर बढ़ सकता है।इस अवसर पर पिछले वित्त वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कंपनी प्रतिनिधियों को पुरस्कार व सम्मानपत्र प्रदान कर अलंकृत किया गया। इन प्रतिनिधियों लक्ष्य भूटानी, विमल कुमार, अनुराग गौड़, कोमल थापा और कपिल डागा सम्मिलित थे। कार्यक्रम के दौरान पीयूष शंगारी ने कहा कि उनकी कंपनी राजस्थान में वित्त प्रबंधन क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ती हुई कंपनी है और हमारा लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में बीस हजार से अधिक निवेशकों को कंपनी अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने में लगे है।

Join Whatsapp 26