[t4b-ticker]

भीनासर गोचर भूमि पर ग्रामीण वासियों ने मिलकर हटाए अवैध कब्जे

भीनासर गोचर भूमि पर ग्रामीण वासियों ने मिलकर हटाए अवैध कब्जे

बीकानेर। भीनासर गोचर भूमि पर पट्टी टुकड़ा रोप कर किए गए कब्जों को आज रविवार, अमावस्या के दिन ग्रामीणों ने हटाया। भीनासर गोचर भूमि पर काफी दिनों से अवैध कब्जों की चर्चा चल रही थी। एक बहुत बड़े क्षेत्र में पट्टी टुकड़ा रोप कर गौशाला के नाम पर कब्जा किया गया था। जिसे लेकर सोशल मीडिया सहित प्रिंट और डिजिटल मीडिया पर भी लगातार रिपोर्टिंग की गई थी। सभी पोर्टल पर इसे छापा गया था लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई थी। इसे लेकर अधिवक्ता कैलाश सियाग ने भी बीकानेर जिला कलेक्टर सहित गंगाशहर थानाधिकारी को भी पत्र भेजकर कार्यवाही के लिए अनुरोध किया था। लेकिन कोई भी कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई।

लेकिन आज भीनासर गोचर भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर भीनासर ग्रामीण इकठ्ठे हुए और सभी पट्टी टुकड़ा को उखाड़कर सभी कब्जे हटा दिए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अवैध कब्जों के खिलाफ इकठ्ठे हुए और सभी कब्जों को हटा दिया। ग्रामीण निवासियों ने साथ ही प्रशासन को चेताया कि गौ माता की भूमि के संरक्षण का कार्य करे और पुनः इन्हें कब्जे न करने दे।

Join Whatsapp