
गोचर को लेकर व्यास के दिये बयानों का पूर्व मंत्री कल्ला ने वीडियों जारी कर किया खंडन, व्यास को दी नसीहत बिना तथ्य नहीं दे कोई बयान, सुने वीडियों




गोचर को लेकर व्यास के दिये बयानों का पूर्व मंत्री कल्ला ने वीडियों जारी कर किया खंडन, व्यास को दी नसीहत बिना तथ्य नहीं दे कोई बयान, सुने वीडियों https://www.facebook.com/share/v/1K5jLrfzfW/
बीकानेर। बीकानेर में गोचर को लेकर आमजन मुखर हो गया है अब लड़ाई आर पार की होगी इस तरह के बयानों को लेकर पिछले काफी ये विषय सोशल मीडिया पर चल रहा है। हर व्यक्ति एक दूसरे पर कमियां थोप रहा है। इसी बीच रुप किशोर व्यास ने एक बयान में कहा कांग्रेस सरकार के समय डॉ. बी.डी कल्ला ने अगर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बनाने की गलती कर ली तो क्याा हम सब उसी गलती को आगे बढ़ायेंगे। जब ये वीडियों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा तो उन्होंने कल्ला साहब को इसकी जानकारी दी कि रुप किशोर व्यास आपके खिलाफ ये बयान दे रहा है। तो डॉ.बी.डी.कल्ला ने एक वीडियों जारी कर व्यास को नसीहत देते हुए कि जब तक तथ्यों की पूरी जानकारी नहीं तब तक व्यक्ति को कोई बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोचर संरक्षण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा हूं कुछ लोग अनावश्यक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित कर रहे हैं जो उचित नहीं है यद्यपि यह सारे प्रमाण जग जाहिर है फिर भी तथ्यों को जनता के समक्ष रखना मेरा नैतिक दायित्व
बीकानेर महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास 2003 में बीजेपी की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 2003 से 2008 शासन काल में महामहिम श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी और बीकानेर सांसद धर्मेंद्र के कार्यकाल में हुआ यह यूनिवर्सिटी राजस्थान की बीजेपी की सरकार द्वारा स्थापित की गई थी।



