
बीकानेर: खेत में स्प्रे करते समय जहर चढ़ने से किसान की मौत




बीकानेर: खेत में स्प्रे करते समय जहर चढ़ने से किसान की मौत
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कीटनाशक (स्प्रे) की चपेट में आने से किसानों की जान जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला क्षेत्र के गांव समंदसर की रोही से सामने आया है, जहां खेत में स्प्रे करते समय एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय हंसराज पुत्र किसनाराम जाट शनिवार को अपने खेत में कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान स्प्रे के असर से उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल शेरूणा पीएससी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में मृतक के रिश्तेदार तोलाराम पुत्र पुरखाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया कि शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे हंसराज खेत में स्प्रे कर रहा था और जहरीले कीटनाशक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच थानाधिकारी कश्यप सिंह को सौंपी गई है।



