
जिला अस्पताल बीकानेर की एक और उपलब्धि, सर्जरी विभाग में डॉ योगेश साध एंड टीम द्वारा जटिल स्प्लिट थिकनेस स्किन ग्राफ़्टिंग सफलतापूर्वक की गई




जिला अस्पताल बीकानेर की एक और उपलब्धि, सर्जरी विभाग में डॉ योगेश साध एंड टीम द्वारा जटिल स्प्लिट थिकनेस स्किन ग्राफ़्टिंग सफलतापूर्वक की गई
बीकानेर। एसडीएम जिला अस्पताल बीकानेर में सर्जरी विभाग में पहली बार जटिल स्प्लिट थिकनेस स्किन ग्राफ़्टिंग की गई। अस्पताल में सर्जरी विभाग में कार्यरत जनरल सर्जन डॉ योगेश साध ने बताया कि बीकानेर के बेणीसर बारी क्षेत्र के सोमेश थानवी के दांए हाथ पर दो महीने पहले चोट लग गई थी जिसमें इंफेक्शन होने पर मवाद भर गया और सेल्यूलाइटिस हो गया था। इसके इलाज के लिए एक महीने पहले मरीज को अस्पताल में भर्ती कर डिब्रिजमेंट करते हुए खराब टिश्यू हटाते हुए उपचार किया गया। घाव बडा होने के कारण जल्दी रिकवरी के लिए मरीज के हाथ पर स्किन ग्राफ्टिंग का निर्णय लिया गया। इसके बाद मरीज की दांयी जांघ से त्वचा लेकर घाव पर सफल प्रत्यारोपण किया जिसे स्प्लिट थिकनेस स्किन ग्राफ़्टिंग कहा जाता है। मरीज के हाथ पर घाव पर सफल त्वचा प्रत्यारोपण के पश्चात नियमित ड्रेसिंग कर उपचार किया जा रहा है। ऑपरेशन करने वाली टीम में निश्चेतन विभाग के डॉ गौरव जोशी, ओटी स्टाफ शिवम, संतोष, इंद्रजीत एवं अन्य का योगदान रहा।
जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि जिला अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर में सुविधाओं के विस्तार और आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता के कारण पिछले दो सालों में मेजर केसेज मे आठ गुना से अधिक और माइनर केसेज की संख्या में करीब साठ प्रतिशत बढोतरी हुई है, जिससे पुराना शहर क्षेत्र के स्थानीय मरीजों को अत्यधिक राहत मिली है और पीबीएम अस्पताल के कार्यभार मे कमी आई है। ऐसे में अस्पताल में त्वचा प्रत्यारोपण जैसी जटिल सर्जरी की सफलता सर्जरी विभाग के लिए एक उपलब्धि है। गौरतलब है कि 2023 मे जिला अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर मे मेजर केसेज की संख्या 125 थी जो 2024 मे बढकर 427 हो गए और 2025 मे और अधिक बढकर 1046 हो गए है। ऐसे ही माइनर केसेज 2023 मे 2355 से साठ प्रतिशत बढकर 3723 हो गए हैं। जिला अस्पताल में इन बढे हुए केसेज की वजह से पीबीएम अस्पताल में ऑपरेशन की वेटिंग लिस्ट मे कमी आई है। इन केसेज मे सामान्य सर्जरी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑर्थ्रोपेडिक सर्जरी एवं गायनिक सर्जरी के केसेज शामिल हैं। जिला अस्पताल के प्रदर्शन मे हुई उल्लेखनीय प्रगति अस्पताल में पिछले दो साल से चल रहे विकास कार्यों और व्यवस्थाओं में हुए सुधार को दर्शाता है।



