
बीकानेर : पिकअप ने साइड में खड़े युवक को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत




बीकानेर : पिकअप ने साइड में खड़े युवक को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत
बीकानेर। पिकअप ने साइड में खड़े युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। हादसा 15 जनवरी की रात को 10:30 बजे के आसपास हुआ। इस सम्बंध में माडिय़ा निवासी सांवरलाल पुत्र तेजाराम ने पिकअप गाड़ी के चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए लूणकरणसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसका भाई चुन्नीलाल एसडीएम ऑफिस कार्यालय के सामने बाइक से उतरकर साइड़ में खड़ा था। इस दौरान पिकअप गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए साइड में खड़े उसके भाई चुन्नीलाल को टक्कर मार दी, जिससे उसके भाई गिर गया और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



