[t4b-ticker]

ससुर ने अपनी ही पुत्रवधु पर किया जानलेवा हमला, बहु ने करवाया मामला दर्ज

ससुर ने अपनी ही पुत्रवधु पर किया जानलेवा हमला, बहु ने करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के पांचू थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ही ससुर पर जानलेवा हमले करने का मामला दर्ज कवाया है। मिली जानकारी के अनुसार पांचू पुलिस थाने मे रहने वाली विवाहिता संतोष देवी पत्नी शंकरलाल ने बताया कि मेरा घर पांचू गांव के सुथारों के मोहल्ले में रहती हूं। मेरे पड़ोस में ही मेरे ससुर देवाराम का घर तथा मैं आशासहाय के पद पर कार्यरत हूं। जब अपनी ड्यूटी करके वापस घर लौटी और अपने घर में घुसी उससे पहले मैने देखा कि मेरे ससुर एक लकड़ी लिए हुए घर के आगे खड़ा था। मै जैसे ही अपने घर के गेट के आगे पहुंची उसी दौरान मेरा ससुर देवाराम ने मुझे जान से मारने की नियत से लकड़ी से सिर पर मारी जिससे सिर से खून आने लगा तभी मेरे दो बेटिया ने आकर बीच बचाव कर मुझे छुड़ाया। इसको लेकर महिला ने पांचू पुलिस थाने में अपने ससुर को खिलाफ धारा 115 (2), 126 (2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच सउनि दिनेशचन्द को सौंपी गई है।

Join Whatsapp