
ओलपिक सावे के दौरान शहरी परकोटे की व्यवस्था हो चाक-चौबंद:व्यास




ओलपिक सावे के दौरान शहरी परकोटे की व्यवस्था हो चाक-चौबंद:व्यास
बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को विधायक जनसुनवाई केन्द्र में बैठक लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को 10 फरवरी को होने वाले पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सामूहिक सावे (ओलपिक सावे) के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि 10 फरवरी को होने वाले ओलपिक सावे में सैकड़ों नवयुगल दापत्य सूत्र में बंधेंगे। इसके लिए बड़ी संया में प्रवासी बीकानेर भी यहां आएंगे। वहीं शहरी परकोटे के लगभग प्रत्येक परिवार प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष
रूप से इसके भागीदारी बनेंगे। इसके मद्देनजर फरवरी के प्रथम सप्ताह से शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई, चूने की लाइनिंग, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के साथ पेयजल और विद्युत सप्लाई की व्यवस्था चाक-चैबंद रखी जाए। व्यास ने कहा कि इस दौरान शहरी
क्षेत्र में सफाई दो शिफ्ट में की जाए। विद्युत सप्लाई से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही मेडिकल टीम तैनात करने के लिए निर्देशित किया। सडक़ों से जुड़े काम पंद्रह दिन में करें पूर्ण बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र की सडक़ सुदृढ़ीकरण से जुड़े कार्य अगले पंद्रह दिनों में पूर्ण कर लें। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले सडक़ों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की और इन्हें भी अविलंब पूर्ण करवाने को कहा। इस दौरान नगर निगम, बीकेसीएल,
जलदाय विभाग, बीकानेर विकास प्राधिकरण तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे



