[t4b-ticker]

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 17 लाख नगद व एमडी सहित युवक को दबोचा

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 17 लाख नगद व एमडी सहित युवक को दबोचा
बीकानेर। बीकानेर आईजी के नशे पर कड़ी कार्यवाही के निर्देशों के बाद सभी थानों के थानाधिकारी अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में पिछले काफी दिनों से नशे के कारोबारियों को कमर तोडऩे में लगे हुए है। आये दिन एमडी व अन्य नशा सहित तस्करों को पकड़ रही है। पुलिस इन तस्करों से ये भी जानकारी जुटा रही है इस नशे का बड़ा नेटवर्क कहां से संचालित हो रहा है। इसके लिए जांच के दौरान तस्कर से पूरी पूछताछ कर रही है। जिससे की नेटवर्क को ही खत्म किया जा सकता है। इसी क्रम में सदर भुट्टों के बास में दबिश देकर एमडी तस्कर रसीद उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 17 लाख 5 हजार 444 रूपए नकदी सहित 5.29 ग्राम एमडी बरामद की गई है। दरअसल, सदर थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि बीकानेर में एमडी का नशा लेकर आना वाला तस्कर लाला ही है। जानकारी के अनुसार रसीद उर्फ लाला सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर भी है पहले भी एक हत्या के मामले में आरोपी रह चुका है। मजे की बात तो यह हे कि बीकानेर में एमडी नशा लेकर आना वाला लाला और आज तक एक भी मामला इसके खिलाफ एमडी नशे बेचने का नहीं है। रसीद एमडी का होलसेलर बताया जाता है। बरामद 17 लाख से अधिक की राशि भी एमडी की विक्रय राशि है। बताया जा रहा है कि आरोपी फलौदी से एमडी लेकर आता है और बीकानेर में युवाओं को बेच रहा है। पुलिस ने बताया कि इससे गहनता से पूछताछ कर फलौदी में कौन इसका मुखिया है इसकी जानकारी ले रहे है। कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में सीओ सदर अनुष्ठा कालिया व सदर थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में की गई है।

Join Whatsapp