
भूमि हड़पने के मामले में मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कृषि भूमि को बेच डाला




भूमि हड़पने के मामले में मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कृषि भूमि को बेच डाला
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में जमीन हड़पने के लिए फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वर्ष 1991 में निधन होचुके भैंरूदान लूणियां के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उनकी कृषि भूमि का बेचान कर दिया गया। इस मामले में मृतक के पोते जितेन्द्र लूणियां ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के खिलाफ न्यायालय के जरिए मामला दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंरूदान लूणियां निवासी श्रीडूंगरगढ़ का निधन करीब 34 वर्ष पूर्व हो चुका था। उनकी जैतासर रोही स्थित कुल 10.1900 हैक्टेयर कृषि भूमि अब भी उनके नाम पर दर्ज है। परिवार के सभी वारिस रोजगार के सिलसिले में बाहर रहने के कारण अब तक जमीन का नामांतरण नहीं हो पाया, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपियों ने साजिश रच डाली।जितेन्द्र लूणियां ने अपने इस्तगासे में बताया कि आठ अक्टूबर 2025 को आरोपियों ने एक अज्ञात व्यक्ति को भैंरूदान लूणियां बनाक र तहसील कार्यालय में पेश किया और फर्जी आधार कार्ड के सहारे उनकी जमीन का विक्रय पत्र बजरंगलाल ब्राह्मण निवासी श्रीडू
ंगरगढ़ के नाम करवा दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने 21 नवम्बर 2025 को पंजाब नेशनल बैंक से उक्त भूमि पर केसीसी ऋण भी
उठा लिया और अब मौके पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
पीडि़त द्वारा इस मामले में श्रीडूंगरगढ़ निवासी बजरंगलाल ब्राह्मण, बीकानेर निवासी राहुल साध, डेलंवा निवासी पवन कुमार ब्राह्मण
सहित दो-तीन अन्य लोगों को नामजद किया गया है। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच
एसआई मोहनलाल को सौंपी गई है। पुलिस अब फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड और रजिस्ट्री प्रक्रिया की गहन जांच में जुटी हुई है।



