[t4b-ticker]

बदमाशा ने प्लांट में घुसकर तोडफ़ोड़ कर की मारपीट, गाडिय़ों में भरकर आए

बदमाशा ने प्लांट में घुसकर तोडफ़ोड़ कर की मारपीट, गाडिय़ों में भरकर आए
बीकानेर। पुलिस थाना छतरगढ़ केला गांव के पास प्लांट परिसर में घुसकर ट्रैक्टर तोडफ़ोड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया गयाहै। थाना क्षेत्र के केला गांव निवासी मुख्तियार (20) पुत्र अजमल खा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 15 जनवरी 2026 कोदोपहर करीब ढाई बजे आईबी सोलर कंपनी में अपने ट्रैक्टर से कार्य कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोग गाडिय़ों में भरकर मौके परपहुंचे और उसके ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्रार्थी ने बताया की आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मुख्तियार नेरिपोर्ट में बताया की सलाम खा पुत्र मीठे खा, बरकत पुत्र गुलाम नबी, ममदू खा पुत्र फते खा, आरिफ पुत्र ममदू खा, अब्दुल रहमानपुत्र रोशन खा, वजीर पुत्र गुलाम शरीफ एवं अली शेर पुत्र समू खा जाति मुसलमान गाडिय़ों में भरकर आए और उसके साथ मारपीटकी और गाडिय़ों के द्वारा ट्रैक्टर को तोड़ दिया गया।
पुलिस थाना छतरगढ़ ने अलग-अलग धाराओं में किया मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp