
शहर के इस थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया, नगदी व लाखों रुपये आभूषणों को किया पार




शहर के इस थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया, नगदी व लाखों रुपये आभूषणों को किया पार
बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में बंद मकान से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, नगदी व कीमती सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त द्वारा सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। प्रार्थी मांगीलाल स्वामी पुत्र भंवरलालस्वामी निवासी गली नंबर 7, चौखूंटी स्वामियों का मौहल्ला, ने पुलिस को बताया कि उसके दो मकान हैं, जिनमें से एक में वहपरिवार सहित रहता है जबकि दूसरा मकान बंद रहता है, जिसे एक वर्ष पूर्व ही नया बनवाया गया था। बंद मकान में वह नियमित रूप से सुबह-शाम पूजा करने जाता था।
प्रार्थी के अनुसार 11 जनवरी को शाम करीब सात बजे पूजा कर मकान को ताला लगाकर गया था। अगले दिन 12 जनवरी को सुबहकरीब 10:30 बजे जब वह मकान पहुंचा तो बाहर का ताला टूटा हुआ था और अंदर लाइट जल रही थी। कमरे, स्टोर, अलमारी वपलंग का सामान बिखरा हुआ मिला।चैक करने पर मकान से सोने का पंच लड़ा 1 नग, चांदी के सेट 4 नग, चांदी के नोट 3 नग, महिलाओं की कीमती साडिय़ां 20 नग,पुरुषों के सिले हुए सूट 10 जोड़ी, नगद राशि करीब 30 हजार रुपये, चांदी की गिफ्ट मूर्तियां 15 नग चोरी होना पाया गया। पुलिस नेप्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच उपनिरीक्षक तनेराम सिंह को सौंपी गई है। पुलिस द्वारा घटनास्थल कानिरीक्षण कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।



