[t4b-ticker]

लॉरेंस गैंग के खास गुर्गा को इस जगह से पकड़ कर बीकानेर लाई पुलिस, पढ़े ये खबर

लॉरेंस गैंग के खास गुर्गा को इस जगह से पकड़ कर बीकानेर लाई पुलिस, पढ़े ये खबर

बीकानेर। गैंगस्टर लॉरेंस के खास गुर्गे रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार किया है। उसे अजमेर की हाई सिक्युरिटी जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। नयाशहर पुलिस थाने में 9 मार्च, 23 को टैक्स, जीएसटी का काम करने वाले वकील को धमकाकर 4 लाख रुपए मांगने और 40,000 रुपए हासिल करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। फिरौती की रकम गैंगस्टर लॉरेंस के खास रितिक बॉक्सर के लिए मांगी गई थी। इस मामले की छानबीन में पुलिस सोशल मीडिया हथियारों के प्रदर्शन और गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली तो एक अन्य एफआईआर दर्ज की गई जिसमें रितिक बॉक्सर और नीरज यादव को नामजद किया गया।

पुलिस ने नीरज को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था और रितिक वांछित था। मामले की जांच कर रहे गंगाशहर पुलिस थाने के एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि रितिक को अजमेर की हाईसिक्यूरिटी जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया। उसे कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान क्यूआरटी के हथियारबंद जवान, सदर पुलिस थाने का जाप्ता मौजूद रहा। रितिक पर 20 से ज्यादा मुकदमे रितिक बॉक्सर हार्डकोर अपराधी है जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता रहा है। उस पर हत्या, जानलेवा हमला, फिरौती, सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन जैसे गंभीर प्रवृत्ति के 20 से ज्यादा मुकदमे हैं। जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, हरियाणा के पुलिस थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।

Join Whatsapp