
डॉ. मोहम्मद सलीम से नहीं संभल रहा पीबीएम, जहां-पांव रखे वहीं कोरोना का खतरा!, खबर पढ़कर उड़ जाएंगे होश





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस ने धीरे धीरे बीकानेर को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में करना शुरू कर दिया है। शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। फिलहाल भयावह स्थिति है, पीबीएम अस्पताल में संक्रमण काफी फैल गया है। इस अस्पताल के रेजीडेंट, नर्सिंगकर्मी और फिर गार्ड, अभी एक रेजीडेंट डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि यहां पीबीएम अस्पताल में जहां-पांव रखें वहीं पर कोरोना का खतरा है। रिपोर्ट यह भी है कि पिछले चार पॉजिटिव की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, सिर्फ पीबीएम का आना-जाना जरूर था।
अभी आई रिपोर्ट में एक रेजीडेंट डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आया है। वहीं तीन दिन पहले उपचार के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई।
इस मृत महिला के पास एक महिला भर्ती थी। मृतक महिला के संपर्क में आने से यह महिला भी कोरोना की चपेट में आ गई। इससे पीबीएम अस्पताल प्रशासन की साफ लापरवाही जाहिर हो रही है। पीबीएम अस्पताल कोविड-19 के दौरान बन रही परिस्थितियों को संभलाने में पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलिम असक्षम साबित हो रहे है। इन प्रकरणों को देखें तो यह लगता कि कि पीबीएम अस्पताल में लापरवाही बरती जा रही है। इस लापरवाही की वजह कमजोर प्रबंधन के अलावा कुछ भी नहीं है । स्थिति यह है कि सत्ता पक्ष के नेता अधीक्षक डॉ. मोहम्मद से काफी नाराज है, इस बारे में सीएम अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री को रिपोर्ट भी कर चुके है।


