
बीकानेर : गमछे से गला घोंट कर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार




बीकानेर : गमछे से गला घोंट कर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले की जसरासर थाना पुलिस टीम ने आज क्षेत्र में बीते दिनों गमछे से गला घोंट कर पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आईजी हेमंत कुमार शर्मा, एसपी कावेन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा के निर्देशों पर सीओ नोखा जरनैल सिंह के निकट सुपरविजन में जसरासर थानाधिकारी आलोक सिंह की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी माँ का गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हर तकनीकी साक्ष्य को जुटाकर और सूचनाएं संकलित कर आरोपी की तलाश हेतु घटना के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले औैर पदचिन्हों से बारीकी से जांच की। जिसके बाद पुलिस ने कई गांवों में पैदल सघानी तलाशी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नानुराम को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी आलोक सिंह, कांस्टेबल बलवान, शिवप्रकाश, ओमप्रकाश, शंकरलाल, कैलाश, सुमित आदि शामिल रहे।



