
20 लाख के गबन का मामला एग्जीक्यूटिव सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज




20 लाख के गबन का मामला पाट्र्स एग्जीक्यूटिव सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित बीकानेर मोटर्स (महिंद्रा डीलरशिप) के पाट्र्स स्टोर से लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी में पाट्र्स एग्जीक्यूटिव कन्हैया लाल छीपा सहित चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उप महाप्रबंधक त्रिभुवन सिंह तंवर निवासी करणीनगर, बीकानेर ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि कन्हैया लाल छीपा पुत्र राजकुमार छीपा निवासी नापासर, बीकानेर जून 2023 से डीलरशिप में पाट्र्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। इस दौरान उसने शातिराना तरीके से कंपनी के पाट्र्स चोरी कर स्थानीय मैकेनिक्स एवं अन्य लोगों को सस्ते दामों पर बेचना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी चोरी किए गए नए पाट्र्स के डिब्बों में पुराने पाट्र्स भरकर उन्हें इन्वेंटरी में रख देता था, जिससे जांच के दौरान चोरी का पता न चल सके। पिछले कुछ महीनों से चोरी की मात्रा बढऩे पर बाजार में कंपनी के पाट्र्स अवैध रूप से बिकने की सूचना मिलने लगी। निगरानी के दौरान आरोपी को पाट्र्स चोरी कर टिफिन में ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जहां उसने लाखों रुपये का माल चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की।
प्रारंभिक आकलन में चोरी की राशि लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है, जबकि ऑडिट प्रक्रिया जारी है। आरोपी ने पूछताछ में बीकानेर निवासी फैजान मंगलिया, नापासर निवासी महेश उमावत और सुहेल खान को चोरी का माल बेचना स्वीकार किया है। परिवादी द्वारा आरोपी का स्वीकारोक्ति वीडियो, लिखित बयान, व्हाट्सऐप चैट और बैंक स्टेटमेंट की प्रतियां पुलिस को सौंपी गई हैं।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच उप निरीक्षक अंबरलाल को सौंपी गई है। पुलिस चोरी की रकम की बरामदगी एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की जांच में जुटी है।



