[t4b-ticker]

शातिर हिरण शिकार को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, कब्जे से बंदूक मिली

शातिर हिरण शिकार को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, कब्जे से बंदूक मिली
बीकानेर। वन रेंज श्रीडूंगरगढ़ ने हिरण शिकार के आरोप में मूलचंद बावरी उर्फ मूलाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के डेरे से शिकार में प्रयुक्त बंदूक और हिरण के अवशेष बरामद किए गए हैं। सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि आरोपी मनकरासर एवं समन्दसर गांव की रोही में शिकार के इरादे से घूमता था तथा रास्ते में मिलने वालों से बकरे खरीदने की बात करता था जिससे किसी को उस पर शक नहीं हो।
मनकरासर गांव की रोही में बन्दूक के साथ संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखने पर एक किसान ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सहायक वन संरक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री सुभाष चंद्र वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और टीम तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया।
घेराबंदी कर फिल्मी स्टाइल में दबोचा
वन विभाग की टीम ने आसपास की ढाणी वालों से संदिग्ध के बारे में पूछताछ की तो एक किसान ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक बावरी का फोन आया था, जो बकरे खरीदने की बात कर रहा था। चरवाहों ने भी उसके संदिग्ध घूमने की पुष्टि की। किसान के मोबाइल से कॉल करने पर आरोपी टालमटोल करने लगा, जिससे शक गहरा गया। वन विभाग की टीम खेतों में बसे किसानों से पूछताछ करते हुए कड़ी से कड़ी जोडक़र लखासर गांव की रोही में एक खेत पर ऊंचाई पर बने डेरे में पहुँची लेकिन वह टीम को देखते ही वहां से फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने घेराबंदी करते हुए लखासर गांव की रोही में किसी अन्य ढाणी से उसको दबोच लिया।
खेतों की रखवाली की आड़ में शिकार को अंजाम दिया
एसीएफ सत्यपाल सिंह ने बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर है। यह खेतों की रखवाली की आड़ में शिकार को अंजाम देता था। प्रारंभिक पूछताछ में उसके द्वारा पूर्व में भी शिकार किए जाने के संकेत मिले हैं। आरोपी को तीन दिनों के पीसी रिमांड पर लिया गया है, ताकि शिकार से जुड़े नेटवर्क, सहयोगियों एवं अन्य पहलुओं का विस्तृत खुलासा किया जा सके। इस कार्रवाई में वनरक्षक सीताराम और राजेंद्र बरोटिया ने विशेष सक्रियता और साहस का परिचय दिया। साथ ही राजू सेवग, लोकेश मीणा, गिरधारी लाल मदेरणा, किशोर गोदारा, द्रोपती सहित अन्य रेंज स्टाफ का भी सराहनीय सहयोग रहा।

Join Whatsapp