[t4b-ticker]

अनियंत्रित कार ने 2 गाड़ियों को मारी टक्कर, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

अनियंत्रित कार ने 2 गाड़ियों को मारी टक्कर, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर की सेतिया कॉलोनी में एक बेकाबू कार ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क पर खड़ी दो गाड़ियों से भिड़ गई और बाद में पोल से टकरा कर बंद हो गई। हादसे में 2 बिजली के पोल टूटकर गिर गए, जबकि 3 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि हादसा रात को हुआ, वरना कोई बड़ी घटना को सकती थी। हादसा रात के करीब 2:30 बजे बसंती चौक से सेतिया कॉलोनी की ओर जाने वाली मेन सड़क पर हुआ। पुलिस के अनुसार- 21 साल का युवक कार चला रहा था। उसके साथ दो अन्य युवक भी सवार थे। युवक कार को गैराज में खड़ा करने के लिए निकला था। इसी दौरान युवक ने मेन रोड पर ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक फेल हो गए। इसके बाद कार की स्पीड बढ़ गई और अनियंत्रित कार पहले एक बिजली के खंभे से टकराई, फिर सड़क किनारे पार्क की गई एक कार में जा घुसी। इतना ही नहीं, आगे चलकर उसने एक और खंभे को भी टक्कर मार दी।

सेतिया कॉलोनी चौकी प्रभारी रामेश्वरलाल ने बताया- हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। हालांकि, टूटे खंभों के कारण इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी बाधित रही। सुबह होते ही टूटे पोल देखकर इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। विद्युत निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पोल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Join Whatsapp