[t4b-ticker]

दर्दनाक हादसा : आमने-सामने भिड़ीं दो बाइक, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

दर्दनाक हादसा : आमने-सामने भिड़ीं दो बाइक, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़-निंबाहेड़ा नेशनल हाईवे-56 पर बुधवार देर रात तीन मुंडा चौराहे के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

होटल से खाना खाकर लौट रहे थे घर
पुलिस के अनुसार छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के सेमरथली निवासी दो युवक होटल से खाना खाकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रतापगढ़ की ओर से आ रही दूसरी बाइक से तीन मुंडा चौराहे के पास उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे।

घटना की सूचना मिलते ही छोटीसादड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायलों को उपजिला चिकित्सालय छोटीसादड़ी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर किया गया। वहीं तीन गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दो युवकों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान
पुलिस के अनुसार हादसे में धोलापानी थाना क्षेत्र के गंगाराम और छोटू की मौत हो गई, जिनके शव जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार सेमरथली निवासी हर्षित गोयल पुत्र शैलेन्द्र गोयल की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। उनका शव उप जिला चिकित्सालय छोटीसादड़ी की मोर्चरी में रखा गया है।

हादसे में घायल राहुल मीणा का उपचार जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा में जारी है, जबकि पंकज पुत्र नन्दलाल प्रजापत का उप जिला चिकित्सालय छोटीसादड़ी में उपचार के बाद रेफर कर दिया है।

Join Whatsapp