
राजनीतिक घराने का विवाद पहुंचा थाने, फार्म हाउस में जबरन घुसने और तोडफ़ोड़ के लगाए आरोप




राजनीतिक घराने का विवाद पहुंचा थाने, फार्म हाउस में जबरन घुसने और तोडफ़ोड़ के लगाए आरोप
जोधपुर। नागौर की राजनीति के सबसे रसूखदार मिर्धा परिवार की जोधपुर स्थित ‘मिर्धा फार्म’ की 150 गज जमीन की लड़ाई थाने पहुंच गई है। पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने चचेरे भाई मनीष मिर्धा और अन्य के खिलाफ 14 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई है।
ज्योति मिर्धा की तरफ से उनके अधिकृत प्रतिनिधि प्रेमप्रकाश ने रिपोर्ट दी है। प्रताप नगर थाने में दी गई रिपोर्ट में सूथला स्थित फार्म हाउस पर कब्जे के प्रयास और तोड़फोड़ का आरोप लगाए गए हैं।
उधर, दूसरे पक्ष का दावा है कि यह विवाद केवल जमीन के टुकड़े का नहीं, बल्कि वहां बने पूर्वजों के ‘समाधि स्थल’ को लेकर है। इसे वो बचाने का दावा कर रहे हैं। ज्योति मिर्धा का पक्ष इसे अतिक्रमण और अवैध कब्जा बता रहा है। विवाद को देखते हुए पुलिस ने समाधि स्थल पर पुलिसकर्मी को तैनात किया है।



