
बीकानेर में इस घी वितरक फर्म पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड




बीकानेर में इस घी वितरक फर्म पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड
बीकानेर। बीकानेर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक फर्म पर रेड की कार्रवाई की है। फर्म के यहां कोयला गली स्थित ऑफिस पर सुबह से इनकम टैक्स ऑफिसर रिकार्ड की छानबीन कर रहे हैं।
विभाग की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
अकाउंट्स रिकॉर्ड चेक कर रहे अधिकारी
बीकानेर में घी वितरक फर्म मोहनलाल आशीष कुमार के यहां आयकर विभाग ने रेड की है। कोयला गली में स्थित इस फर्म के ऑफिस में आयकर अधिकारी अकाउंट से संबंधित सभी रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं। ये फर्म एक घी कंपनी के ब्रांड की वितरक है, जिसका बीकानेर में बड़ी डिमांड है। कार्रवाई इस फर्म की हो रही है न कि संबंधित घी कंपनी की। फर्म मोहनलाल आशीष कुमार के जीएसटी बिलों को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं, जिसकी जांच अलग से चल रही है।
फर्म के आसपास एंट्री बैन
आज सुबह जल्दी फर्म के ऑफिस पर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंच गए थे। इसके बाद से फर्म संचालकों के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति को न तो अंदर प्रवेश दिया जा रहा है और न किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है। किसी तरह के कागज व सामान भी अंदर-बाहर नहीं किया जा रहा है। आयकर विभाग की रिपोर्ट पर कोटगेट पुलिस भी मौके पर है। पुलिसकर्मी किसी को अंदर आने जाने नहीं दे रहे हैं।
इस कार्रवाई में आयकर विभाग को क्या गड़बड़ मिली है? इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।



