
युवक चाय बनाने लगा तभी पीछे से बदमाशों ने बरछी से बोल दिया जानलेवा हमला




युवक चाय बनाने लगा तभी पीछे से बदमाशों ने बरछी से बोल दिया जानलेवा हमला
बीकानेर। बज्जू के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में मारपीट व लूट कर ले गये। इस संबंध में जगासर निवासी सुंदरलाल पुत्र मनोहरलाल ने पुलिस थाना रणजीतपुरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 13 जनवरी की रात वह होटल पर मौजूद था। इसी दौरान गाड़ी में सवार होकर 5-6 लोग होटल पर आए और चाय की मांग की। जब वह चाय बनाने लगा, तभी पीछे से सोनू उर्फ अशोक कुमार बागडिय़ा पुत्र विनोद कुमार, निवासी दंतौर ने अचानक उस पर बरछी से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथ आए अन्य 4-5 लोगों ने भी धारदार हथियारों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके सिर व शरीर के विभिन्न हिस्सों पर कई वार किए और मौके से 70 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। पीडि़त ने बताया कि यह रक म उसके छोटे भाई पवन कुमार की थी, जिसे अगली सुबह कहीं ले जाना था। घटना के बाद पीडि़त बेहोश हो गया। होश में आने पर परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकीय जांच में उसके सिर में 8 टांके लगाए गए हैं तथा शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त के सिर व बाएं हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई नेनुसिंह को सौंप दी है।



