[t4b-ticker]

पीबीएम के कैंटीन में अधीक्षक ने पकड़े तंबाकू उत्पाद

पीबीएम के कैंटीन में अधीक्षक ने पकड़े तंबाकू उत्पाद
बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में संचालित कैंटीनों में धड़ल्ले से तंबाकू पदार्थ बिक रहे हैं। ठेकेदारों ने कब्जे तक कर रखे हैं। गद्दे, रजाई किराए पर देने का काम भी चल रहा है। पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घीया ने कैंटीनों का जायजा लिया तो पता चला कि टेंडर के नियमों के विपरीत कैंटीनों का संचालन हो रहा है। गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट सहित तंबाकू पदार्थ बेचने पर उन्होंने आपत्ति जताई और ठेकेदार को तलब कर लिया।कैंटीन ​अपने निर्धारित सीमा से दस फीट तक आगे निकली हुई थी। गद्दे, रजाई रखे हुए मिले। पूछताछ से पता चला कि रात को मरीजों को सोने के लिए किराए पर दिए जाते हैं। डॉ. घीया ने बताया कि कैंटीन ठेकेदारों को बुलाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Join Whatsapp