
पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज




पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे में एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में कुकणीया बेरासर निवासी पुराराम ने बुधवार को पिकअप चालक के खिलाफ नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है।रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना 3 जनवरी 2026 को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुई। पुराराम के पुत्र भंवरलाल और पोते गणेशराम स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर बेरासर से अणखीसर होते हुए नोखा जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि भंवरलाल और गणेशराम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत नोखा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।
पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी
नोखा अस्पताल से दोनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती किया गया। वर्तमान में भंवरलाल पीबीएम अस्पताल के आईसीयू डी-वार्ड के बेड नंबर 5 पर भर्ती हैं और अभी भी बेहोश बताए जा रहे हैं।
पुराराम ने बताया कि हादसे के बाद घायलों के इलाज में व्यस्त रहने के कारण थाने में मामला दर्ज कराने में देरी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



