
गश्त के दौरान अवैध शराब सहित एक युवक को दबोचा




गश्त के दौरान अवैध शराब सहित एक युवक को दबोचा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एसआई राजेंद्र कुमार ने गश्त के दौरान कालू रोड पर अवैध शराब बेचने की फिराक में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दल ने मोमासर बास निवासी अर्जुन वाल्मिकी को 30 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया और आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच एसआई रतनलाल को सौंप दी है।
तेज आवाज में गाने बजाने पर एक युवक को पकड़ा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस एएसआई ग्यारसीलाल ने थाने के सामने एक टैक्सी में तेज आवाज में डेक पर गाने बजाने पर एक युवक को पकड़ लिया। ग्यारसीलाल ने बताया कि बिग्गाबास निवासी मुबारिक काजी को टैक्सी में तेज आवाज में गाने बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने और थाना कार्य में व्यवधान पैदा करने पर पकड़ा गया व डेक जब्त कर ली गई। पुलिस ने आरोपी को पाबंद कर जमानत पर छोड़ दिया।



