
बीकानेर: पानी की डिग्गी में गिरने से किसान की मौत




बीकानेर: पानी की डिग्गी में गिरने से किसान की मौत
खुलासा न्यूज़। जसरासर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में पानी की डिग्गी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के भाई राजाराम जाट पुत्र सुखराम जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई जगदीश खेत में पानी का बूस्टर चालू करने गया था। इसी दौरान अचानक पैर फिसल गया और वह पास ही बनी पानी की डिग्गी में गिर गया। डिग्गी में डूबने से जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।



