
ब्रेकिंग: गाड़ी से गिरे सिपाही की दर्दनाक मौत




– चूरू के रतनगर की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकनेर संभाग। संभाग के चूरू जिले के रतनगर में गाड़ी से गिरने से सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बोरूंदा थाने में तैनात गणपतराम जो कि गाड़ी की पिछली सीट से गिरने से मौत हो गई। वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।




