[t4b-ticker]

कर्ज चुकाने के लिए बैंक अकाउंट रेंट पर देता था, एयरफोर्स ऑफिसर से ठगे लाखों रुपए

कर्ज चुकाने के लिए बैंक अकाउंट रेंट पर देता था, एयरफोर्स ऑफिसर से ठगे लाखों रुपए
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले की साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एयरफोर्स कर्मचारी से 27.50 लाख की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठगों को रेंट पर मनी म्यूल अकाउंट उपलब्ध करवाता था। आरोपी के अकाउंट में 1 करोड़ 86 लाख से ज्यादा की ट्रांजैक्शन भी मिली है। साइबर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया- 17 मार्च 2024 को साइबर थाने में दी शिकायत में अजय कुमार (40) निवासी रोहतास (बिहार) ने बताया था कि वह एयरफोर्स स्टेशन, सूरतगढ़ में जूनियर वारंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। साइबर ठगों ने उसके पास टेलीग्राम पर लिंक भेजे और झांसे में लेकर गूगल ट्रेडिंग टास्क के नाम पर ठगी की।

जिसके बाद ठगों ने कई बैंक बैंक अकाउंट्स में उससे 27 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में जब उसे साइबर ठगी का पता चला तो उसने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर रमेश कुमार की टीम ने इन्वेस्टिगेशन के दौरान फ्रॉड से जुड़े कई बैंक अकाउंट्स की जांच की। इस इन्वेस्टिगेशन में सोनू उर्फ मोनू (28) निवासी वार्ड नंबर-6 (झुंझुनूं) का बैंक अकाउंट संदिग्ध पाया गया। इस अकाउंट में ऑफिसर के 11 लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की।

Join Whatsapp