
अगर आपने किया है व्रत और घेवर खाने का मन है तो इस जगह पर चले आए,देखे वीडियों




अगर आपने किया है व्रत और घेवर खाने का मन है तो इस जगह पर चले आए,देखे वीडियों
बीकानेर(शिव भादाणी)। बीकानेर शहर छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है जहां हर दिन महिना भगवान की भक्ति में लीन रहने वाले लोग है। इसी बीच शहर के कई लोग ऐसे है जो कई व्रत करते है जिसमें एकदाशी का व्रत महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे तो व्रत सभी महत्वपूर्ण है। एकादशी व्रत में धान नहीं खाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भट्टडों के चौक में गौरव व्यास द्वारा एकादशी के अवसर पर समोसे, कचौरी, मिर्ची बड़ा, पनीर पराठा, आलू पराठा सहित मकर सक्रिंत के अवसर पर एकादशी आने पर व्यास ने अपनी प्रतिष्ठान में व्रत का घेवर तैयार किया है जो रबड़ी व सादा दोनों तरह के है। उन्होंने बताया कि इस घेवर की शहर वालों को काफी डिमांड थी इसी को ध्यान में रखते हुए मकर संक्राति के अवसर पर घेवर तैयार किये गये है जो व्रत में आराम खा सकते है। व्यास ने बताया कि सुबह से घेवर की डिमांड है। इसके साथ व्रत के और आइटम भी तैयार है।



