
शहर के इन इलाकों से हटाया अवैध अतिक्रमण, खोखे व ठेले वालों को सख्त दी चेतावनी




शहर के इन इलाकों से हटाया अवैध अतिक्रमण, खोखे व ठेले वालों को सख्त दी चेतावनी
बीकानेर। शहर मे कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण हो रखे है निगम प्रशासन प्राय: इनको हटाते है लेकिन फिर अतिक्रमण कर लेते है। इस बार निगम प्रशासन ने सभी खोखे व ठेले वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसी भी अवैध तरीके से अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बुधवार को लगातार चेतावनी देने के बाद भी नहीं हटाने पर अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जैन कॉलेज के सामने से ठेले और खोखे हटाएं गए है। जहां पर करीब एक दर्जन खोखों और ठेलों को हटाया गया है। कई दुकानदारों से चेतावनी के बाद स्वत: ही खोखे हटा लिए थे। अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते भीड़ हो गयी। बता दे कि बीते दिनों भी फोर्ट स्कूल मैदान के पास रात के समय में लगने वाले ठेलों, खोखों को हटाया गया था। ऐसे में आने वाले दिनों में भी अतिक्रमण की कार्रवाई जारी रहेगी।



