
बीकानेर के इस कस्बे में एक ही रात में दो मंदिरों में चोरी, लाखो की चांदी चोरी




बीकानेर के इस कस्बे में एक ही रात में दो मंदिरों में चोरी, लाखो की चांदी चोरी
बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में एक ही रात दो मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वार्ड संख्या 36 स्थित ब्रह्माणी माता मंदिर और वार्ड संख्या 29 स्थित सती दादी मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। लगातार दो चोरी की घटनाओं से आमजन में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
ब्रह्माणी माता मंदिर में सेंधमारी, 500 ग्राम चांदी का सामान चोरी
ब्रह्माणी माता मंदिर के पुजारी नौरतन नाई ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर मंदिर परिसर में घुसे। चोरों ने निज मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति पर लगा चांदी का छत्र, चांदी की थाली, गिलास सहित करीब 500 ग्राम चांदी का सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थल का मुआयना किया। आसपास के घरों और दुकानों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा चोरों की तलाश जारी है।
सती दादी मंदिर में दूसरी वारदात, CCTV में कैद हुआ चोर
इसी रात वार्ड संख्या 29 स्थित सती दादी मंदिर में भी चोरी हुई। देर रात करीब 1:30 बजे अज्ञात चोर मंदिर में घुसा और सरिए से ताला तोड़कर सोने की नथ, चांदी के तीन छत्र और दो चांदी के लोटे चुराकर ले गया। सुबह जब पुजारी आनंद गौड़ पूजा के लिए पहुंचे तो चोरी का पता चला। मंदिर में लगे CCTV कैमरों में चोर की हरकतें स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं।
दोनों घटनाओं की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया। लगातार दो मंदिरों में चोरी की वारदात से स्थानीय लोग नाराज हैं और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।



