
आज मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा मौसम? 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट




आज मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा मौसम? 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
बीकानेर। राजस्थान में सर्दी का सितम बरकरार है। राज्य में रात के पारे में गिरावट रही। दो से तीन डिग्री तक शहरों में पारा गिरा। मौसम केंद्र ने बुधवार को छह जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र के अनुसार, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र के अनुसार, शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा। वहीं, तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से धूप निकलेगी। इधर, मंगलवार को सात शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से कम रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली जिले में दो डिग्री दर्ज किया गया। कल से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और शीतलहर से लाेगों को राहत मिलेगी। वहीं, 19 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलेगा। कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है। उत्तरी हवा कमजोर होने और दिन में तेज धूप रहने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। दिन में कोल्ड-डे जैसी स्थिति खत्म हाे गई।वहीं, सुबह-शाम की गलनभरी तेज सर्दी से भी थोड़ी राहत मिली।
पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो राजस्थान के सभी शहरों में आसमान साफ रहा, दिन में तेज धूप रही। गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों को छोड़कर शेष सभी शहरों में मंगलवार दिन का अधिकतम तापमान 20 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। उत्तरी हवा कमजोर पड़ने से शेखावाटी एरिया में भी दिन की सर्दी में कमी आई और यहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। सीकर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 24.2 डिग्री दर्ज हुआ। बीकानेर में सुबह मौसम साफ रहा।



