[t4b-ticker]

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में दो दोस्तों की मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में दो दोस्तों की मौत

सीकर के रींगस में ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों को कार से निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। घटना श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर छीलावाली स्टैंड के पास मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुई। पुलिस ने बताया- हादसे में झुंझुनूं जिले के गुढ़ा गौड़जी थाना क्षेत्र के सौंथली गांव निवासी दीपांशु शर्मा (20) पुत्र विमलेश शर्मा और लक्की अग्रवाल (27) पुत्र प्रमोद गुप्ता की मौत हो गई। ट्रक रींगस से श्रीमाधोपुर की ओर और कार रींगस की ओर आ रही थी।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार बुरी तरह पिचक गई थी, जिससे घायलों को निकालना मुश्किल हो रहा था। स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और रींगस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई थी। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया। नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया।

Join Whatsapp