
बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने लूणकरणसर वृत कार्यालय में ली क्राइम मीटिंग




बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने लूणकरणसर वृत कार्यालय में ली क्राइम मीटिंग
लूणकरणसर। बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने आज लूणकरणसर डिप्टी कार्यालय में क्राइम मीटिंग ली। मीटिंग में डिप्टी रणवीर सिंह के साथ-साथ लूणकरणसर, महाजन, जामसर, और कालू थाना अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने डिप्टी के साथ चारों थाना अधिकारियों से पेंडिंग प्रकरण और पेंडिंग गिरफ्तारियां को लेकर चर्चा की साथ में नए कानून क्रिमिनल लॉ के बारे में चर्चा की गई कि बेहतर कैसे इंप्लीमेंटेशन किया जाए और बेहतर कैसे काम किया जाए। लूणकनसर के क्षेत्र में अपराध और अवैध कारोबार के प्रति कोई लापरवाही ना करें। लूणकरणसर क्षेत्र में हार्डकोर अपराधी रोहित गोदारा, महाजन फायरिंग फील्ड रेंज साथ में एनएच 62, अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाईवे के कारण पुलिस को हर समय अलर्ट रहना है। पुलिस रात्रि गश्त को लेकर सजग रहे हैं, ताकि आमजन रात्रि को आराम से रह सके।



