[t4b-ticker]

बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में परिवार के साथ सफर कर रहा 13 साल का लडक़ा हुआ गायब, नहीं लगा सुराग

बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में परिवार के साथ सफर कर रहा 13 साल का लडक़ा हुआ गायब, नहीं लगा सुराग

श्रीगंगानगर। दिल्ली से श्रीगंगानगर आ रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में परिवार के साथ सफर कर रहा 13 साल का माधव लापता हो गया। माधव को लापता हुए 12 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। माधव के परिजनों ने बताया कि वे दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से ट्रेन के कोच B1, सीट नंबर 42 पर सवार हुए थे। जाखल स्टेशन पार करने के बाद जब परिवार की नींद खुली, तो देखा कि उनका लड़का माधव सीट पर नहीं था। परिवार ने तुरंत रेलवे स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी।

रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बठिंडा सहित ट्रेन के पूरे मार्ग पर सभी स्टेशनों को अलर्ट जारी किया। रेलवे पुलिस ने स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आस-पास के थानों को भी सूचित किया गया है।

माधव की मां नूपुर चंद्र ने बताया- बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था और यात्रा के दौरान उनके साथ ही था। अचानक गायब होने से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। वे लगातार रेलवे अधिकारियों और पुलिस से संपर्क में हैं। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि बच्चे की तलाश के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि अगर कहीं ट्रेन या स्टेशन पर माधव जैसा बच्चा दिखे तो तुरंत नजदीकी रेलवे पुलिस या आरपीएफ को सूचित करें। माधव के परिजन उसका इंतजार कर रहे हैं।

Join Whatsapp