
बीकानेर पुलिस ने एमडी व अफीम सहित युवक को दबोचा




बीकानेर पुलिस ने एमडी व अफीम सहित युवक को दबोचा
बीकानेर।नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। आईजी हेमंत शर्मा, एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती राठौड़, सीओ सिटी अनुज डाल के सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने कार्रवाई की है।
तिवाड़ी की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हाल साईंस पार्क के पास रहने वाले रामस्वरूप नाम के 26 वर्षीय युवक को अफीम, एमडी के साथ पकड़ा है। पुलिस ने युवक के पास से 51.30 ग्राम अफीम और 5.27 ग्राम एमडी के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, एसआई लक्ष्मण राठौड़, हरफूल यादव शामिल रहें। बता दें कि बीते दिनों भी जेएनवीसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थो के साथ महिला को गिरफ्ता र किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



