
सावधानी रखते हुए से थामे पतंगों की डोर, विद्युत हादसों से रहेंगे दूर




सावधानी रखते हुए से थामे पतंगों की डोर, विद्युत हादसों से रहेंगे दूर
बीकानेर । मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को जोश व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मस्ती व उमंग के इस माहौल में कोई खलल नहीं पड़े ऐसे में पतंग उडाते समय विद्युत खतरे से सावधान रहने की जरूरत है।
जरा सी लापरवाही कभी भी जान लेवा हो सकती है। ऐसे में पतंग उडाते समय विशेष सावधानी रखें ताकि कोई हादसा न हो जाए। शहर में विद्युत वितरण का कार्य देख रही
बीकेईएसएल के सीओओ ने हरीश चंद्र सिंह चूड़ावत ने बताया कि आमजन पतंग उड़ाते समय विद्युत लाइनों से पर्याप्त दूरी बनाएं रखें। यदि कोई पतंग विद्युत लाइन के तारों में फंस गई है, तो उसे या तो उतारने का प्रयास ही नहीं करें। अथवा लोहे अथवा एल्मूनियम के पाइप, सरिए या गीली लकड़ी आदि का तो उसे उतारने के लिए बिल्कुल भी उपयोग नहीं करें। ये सभी चीजे विद्युत सुचालक हैं और लाइन में फंसी पतंग को उतारते समय इनमें करंट प्रवाहित होने से हादसा हो सकता है।
चाइनीज मांझा ले सकता है जान
पतंग उड़ाते समय चाईनीज मांझा या मेटल युक्त अन्य मांझे का उपयोग नहीं करें, क्योंकि यह मांझा यदि बिजली की लाइन को छू लेता है, तो पतंग उडा रहे व्यक्ति को जानलेवा झटका लग सकता है। चाइनीज मांझा में विद्युत सुचालक घातु मिश्रित होती है, पतंग उडाते समय भी यदि मांझा विद्युत लाइन को छू रहा है तो पतंग उडा रहे व्यक्ति को करंट लग सकता है। वहीं विद्युत लाइनों के दो तारों को एक सात मांझा छू जाने से लाइन में फाल्ट आ सकता है तथा घरों में भी हाईवोल्टेज करंट प्रवाहित हो सकता है।
खुले मैदान में उडाएं पतंग
विद्युत लाइनों के आसपास पतंग उडाने से हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है। ऐसे में पतंग उडाते समय खुले मैदान का चुनाव करें।
बच्चों को पतंग उडाते समय अकेला नहीं छोडें।
बच्चों को समय-समय पर विद्युत खतरे से बचाव के लिए निर्देशित करते रहें। इस दौरान बिजली संबंधी व्यवधान होने पर उपभोक्ता
बीईएसएल के कॉल सेंटर पर 0141-3532000 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकता है।
पतंग लूटने के दौरान विद्युत तंत्र से दूर रहें
आम तौर पर बच्चों को इन दिनों पतंग कटने के बाद उसे लूटने के लिए सडक़ों पर दौडते हुए देखा जा रहा है। पतंग लूटने के प्रयास में बच्चे यह तक नहीं देख रहे कि आगे वाहन आ रहा है या पास में ट्रांसफार्मर, पैनल बॉक्स आदि हैं। बच्चों को पतंग लूटने से मना करें। पतंगें कट कर विद्युत तंत्र पर अटक जाती है, या पतंगें कट कर जीएसएस परिसर आदि में चली जाती है। बच्चें विद्युत खतरे की परवाह किए बिना ही ऐसे खतरनाक स्थानों से भी पतंगे निकालने का प्रयास करते हैं, जो कभी भी जान लेवा हो सकता है। ऐसे में बच्चों पर पूरी नजर रखें तथा उन्हें विद्युत खतरों से बचाएं



