[t4b-ticker]

बीकानेर: दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर निकाला घर से, मामला दर्ज

बीकानेर: दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर निकाला घर से, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़। जिले में दहेज प्रताड़ना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक और मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। धीरदेसर पुरोहितान निवासी कालूराम जाट की पुत्री सुनीता ने अपने महेंद्र, ससुर हरलाल पुत्र बगताराम जाट, सास फुमा, ननद उर्मिला के खिलाफ आरोप लगाए है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह 2018 में लोडसर (सरदारशहर) निवासी महेंद्र जाट से हुआ था और आयु कम होने के कारण उसका गौना 2021 में किया गया। विवाह के समय उसके माता-पिता ने ₹2,21,000 नगद, बाटका, दहेज का सामान व सोने-चांदी के आभूषण दिए थे।

पीड़िता के अनुसार ससुराल पहुंचते ही आरोपियों ने कम दहेज बताकर उससे एक मोटरसाइकिल व ₹5 लाख नकद लाने की मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया गया। 2022 में बेटी जन्म लेने पर आरोपियों ने पुत्र जन्म न होने का ताना देकर मानसिक उत्पीड़न किया। पीड़िता ने बताया कि 7 दिसंबर 2025 को ससुराल पक्ष ने उसे और उसकी मासूम बेटी को धक्के मारकर घर से निकाल दिया। बाद में जब उसके पिता, चाचा व अन्य परिजन समझाइश के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी गाली-गलौच कर भगा दिया गया। आरोप है कि 9 दिसंबर 2025 को पति व ससुरालजन उसके पीहर पहुंचे और दहेज की मांग दोहराते हुए धमकी दी कि दहेज न लाने पर उसे जिंदा जलाकर मार दिया जाएगा। श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मोहनलाल को सौंपी है।

Join Whatsapp