
बीकानेर: पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए, आरोपियों की तलाश




बीकानेर: पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए, आरोपियों की तलाश
बीकानेर। चलती कार में 12वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने उसके बयान लिए हैं। दो आरोपी नामजद हैं जिनकी तलाश की जा रही है।नापासर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने 12वीं कक्षा की छात्रा का स्कूल के पास से अपहरण किया और उसे जबरन कार में डाल कर ले गए थे। दोनों युवकों ने चलती कार में छात्रा से बारी-बारी से दुष्कर्म किया था। मामले की जांच कर रहे सीओ गंगाशहर हिमांशु शर्मा ने पीड़ित छात्रा के बयान लिए हैं और घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया था।
अब मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान होंगे। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में दो युवक को नामजद कर उन पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। पुलिस दोनों युवकों को तलाश रही है। गौरतलब है कि नापासर थाने में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि 6 जनवरी को दोनों आरोपी छात्रा को कार में ले गए और चलती कार में बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।



