
पुलिस ने गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सक्रिय सदस्यों पर छापे मारे




पुलिस ने गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सक्रिय सदस्यों पर छापे मारे
बीकानेर। बीकाने रेंज पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य से जुड़े और उसे लगातार सोशल मीडिया पर पसंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। मामला बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर से जुड़ा है। जहां पर लॉरेंस बिश्नाई गिरोह के सक्रिय सदस्य विशाल पचार को पसंद करने वालों के यहां जिला पुलिस की ओर से अचानक छापे पड़ गए। पुलिस की ओर से 243 लोगों को चिन्हित करके इनके ठिकानों पर दस्तक दी। इस दौरान 87 लोगों को डिटेन किया गया।
ये सभी विशाल पचार के सक्रिय रूप में संपर्क में थे। पुलिस द्वारा इनकी कुंडली बनाई गई है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर विशाल से आगे भी संपर्क पाए गए तो बीएनएस के तहत गैंगस्टर्स की मदद करने के आरोप में मुकदमे दर्ज करके गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। एसपी डॉ. अमृता दुहन द्वारा यह छापेमारी करीब दो माह की तैयारी के बाद की गई। इसमें जिलेभर के थानों से 60 टीमों में 262 अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल किए गए।
छापेमारी में 3 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया व 26 आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। विशाल पचार से सक्रिय चैटिंग करने वाले 243 पहचाने गए।
जिला पुलिस के पास विशाल पचार के सक्रिय रूप से संपर्क में सामने आए इन 243 लोगों का बायोडाटा बनाया जा रहा है। जितने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी गैंगस्टर्स से संबंधों के बारे में विस्तृत पूछताछ की गई है।
विशाल पचार के 10 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक भी करवाया गया था। अब दो माह की लंबी तैयारी के बाद विशाल पचार के साथ स्नैपचैट और इंस्टाग्राम अकाउंट पर चैटिंग करने वालों की पहचान की गई। दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लेटर जारी करके इनके लिंक और फॉलोअर्स की जानकारी ली गई।




