
राष्ट्र सेविका समिति ने युवा दिवस पर दिया पंच परिवर्तन का संदेश




राष्ट्र सेविका समिति ने युवा दिवस पर दिया पंच परिवर्तन का संदेश
खुलासा न्यूज़। स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र सेविका समिति की तरुणी विभाग की बहनों द्वारा लालजी होटल के सामने, कोटगेट और नत्थूसर गेट जैसे शहर के मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पंच परिवर्तन अर्थात स्वबोध जागरण, नागरिक कर्तव्य ,समरसता, कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जल संरक्षण , परिवहन, यातायात सुरक्षा, पेड़ लगाना, छुआछूत और जातिगत भेदभाव मिटाना, मोबाइल का कम उपयोग, नारी शक्ति के स्व बोध जागरण, परिवार के साथ बैठकर भोजन और संध्यावंदन जैसे संदेश नाटिका के माध्यम से दिए
महानगर कार्यवाहिका श्रीमती ममता पुरोहित ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी भारत के युवाओं के आदर्श हैं,उनके द्वारा वैश्विक स्तर पर दिए गए संदेशों का आज भी पूरा संसार अनुसरण करता है, भारत के प्रत्येक युवा को अपने भीतर स्थित विवेकानंद को जगाना होगा तथा भारत को एक बार फिर से जग सिरमौर बनाने के लिए अपने निजी स्वार्थों को परे रखकर राष्ट्र जागरण के लिए काम करना होगा। आर एस एस युवाओं में ऐसी ही भावना जागृत करने का काम करता है ।
इस नुक्कड़ नाटक में मेडिकल कॉलेज, एम एस कॉलेज और बिनानी कॉलेज की तरुणियाँ उपस्थित रही। कार्यकारिणी से महानगर व्यवस्था प्रमुख कुसुम जी सारस्वत और महानगर संपर्क प्रमुख किरण जी राजपुरोहित एवं अन्य सेविका बहनें उपस्थित रहीं।




