
15 वर्षीय बालक की भूलवश जहरीला पदार्थ पीने से हुई मौत




15 वर्षीय बालक की भूलवश जहरीला पदार्थ पीने से हुई मौत
बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय बालक की भूलवश जहरीला पदार्थ पीने से मौत हो गई। घटना गजनेर थाना क्षेत्र के भोलासर गांव की है।जानकारी के अनुसार सुखराम नायक खेत काश्त पर लेकर खेती कार्य करता है। इसी दौरान उसके 15 वर्षीय बेटे सुनील खेत में रखा जहरीला पदार्थ भूलवश पी गया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।




