[t4b-ticker]

फर्जी जमीन बिक्री मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,पुलिस की पूछताछ जारी

फर्जी जमीन बिक्री मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,पुलिस की पूछताछ जारी
बीकानेर। पूगल पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन बेचने के आरोप में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पूगल थाना क्षेत्र में की गई है।
पूगल थाना अधिकारी समरवीर सिंह ने बताया कि जयपुर निवासी बाबूलाल पुत्र जगन्नाथ राम जाट ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। बाबूलाल ने पूगल तहसील के ग्राम करणीसर भाटियान की रोही में स्थित 75 बीघा कृषि भूमि श्रीगंगानगर निवासी शारदा देवी पत्नी सुभाष चंद्र जाट से खरीदी थी।
यह भूमि प्रतिबंधित क्षेत्र में होने के कारण कलेक्टर ने इसका नामांतरण (म्यूटेशन) निरस्त कर दिया था। इसके बावजूद भूमि मूल मालिक के खातेदारी में दर्ज रही। वर्ष 2020 में इस क्षेत्र में सोलर कंपनियों द्वारा प्लांट लगाए जाने के कारण जमीनों के दाम तेजी से बढ़ गए।
इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए करणीसर भाटियान निवासी रूपसिंह पुत्र विजय सिंह और चून्नी सिंह पुत्र पूनम सिंह राजपूत ने मूल मालिक के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। उन्होंने इस जमीन को आगे कई लोगों को बेचकर लाखों रुपये का मुनाफा कमाया।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है। थाना अधिकारी समरवीर सिंह के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल धर्माराम, कॉन्स्टेबल बजरंग यादव और खैराज राम की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Join Whatsapp