
ई-मित्र संचालक का अपहरण, कार सवारों ने मारपीट कर लूटे 1.40 लाख रुपए; डूंगरगढ़ के पास फेंककर फरार




ई-मित्र संचालक का अपहरण, कार सवारों ने मारपीट कर लूटे 1.40 लाख रुपए; डूंगरगढ़ के पास फेंककर फरार
खुलासा न्यूज़। ई-मित्र संचालक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर लौट रहे युवक को कार सवार बदमाश जबरन गाड़ी में डालकर ले गए, रास्ते में उसकी पिटाई की और 1 लाख 40 हजार रुपए भी लूट लिए। देर रात बदमाश पीड़ित को डूंगरगढ़ के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। राजलदेसर थाना के एएसआई हेमराज ने बताया कि वार्ड 6 निवासी संजय कुमार नाई (34) ने घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। संजय के अनुसार, वह रात करीब 8 बजे अपनी ई-मित्र दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में चंद्राराम घिंटाला के घर के पास एक कार खड़ी थी, जिसमें कुछ युवक बैठे थे और कुछ बाहर खड़े थे।
कार सवारों ने संजय को रुकवाकर किसी का पता पूछा। तभी एक युवक ने उसके मुंह पर रुमाल रख दिया और जबरन कार में डाल लिया। गाड़ी में संजय के साथ मारपीट की गई और गाली-गलौज भी की। बदमाश उसके पास रखे ₹1,40,000 भी छीनकर ले गए। अपहरण की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई। देर रात बदमाश संजय को तीतासर–धीरदेसर डूंगरगढ़ मार्ग पर फेंककर भाग निकले। पीड़ित की रिपोर्ट पर अपहरण और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।




