
युवक को रोककर की मारपीट, मफलर से गला घोंटने का किया प्रयास




युवक को रोककर की मारपीट, मफलर से गला घोंटने का किया प्रयास
बीकानेर। घर जा रहे एक युवक के साथ रास्ते में मारपीट करने और मफलर से गला घोंटने का प्रयास करने का मामला कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह घटना 10 जनवरी की सुबह 10:30 से 11:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। छबीली घाटी निवासी मो. अफजल ने आरोपी कुशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी के अनुसार, वह लाल गुफा से अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपी ने उसे रोक लिया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके गले में पहने मफलर को खींचकर गला घोंटने का प्रयास किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




