[t4b-ticker]

डॉक्टर पवन चौधरी को दिशा समिति में राज्य स्तरीय सदस्य मनोनीत किया गया

डॉक्टर पवन चौधरी को दिशा समिति में राज्य स्तरीय सदस्य मनोनीत किया गया

खुलासा न्यूज़। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य विकास समन्वय और निगरानी समिति-दिशा (DISHA) का गठन किया गया है। इस (दिशा) कमेटी में झुंझुंनूं जिले के पिलानी निवासी डॉक्टर पवन चौधरी को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली दिशा समिति में राज्य स्तरीय सदस्य नियुक्त किया। दिशा के केन्द्रीय सचिव पियूष राजन ने आदेश जारी कर डॉक्टर पवन चौधरी को गैर सरकारी स्टेट लेवल सदस्य नियुक्त किया। पूरे राजस्थान में दिशा समिति में 6 गैर सरकारी सदस्यों की ही नियुक्ति की गई। DISHA समिति जिसका गठन 2016 में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी और समन्वय करना है। यह समिति विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करती है। इससे योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ती है। दिशा समिति के तहत 29 विभागों की 89 योजनाओं की प्रगति व क्रियान्वयन की समीक्षा करती है। साथ ही साथ इससे योजनाओं में पारदर्शिता, जनप्रतिनिधि + प्रशासन का समन्वय, केंद्र की योजनाओं की जमीनी हकीकत सामने आती है, जनता की शिकायतों का समाधान। DISHA समिति लगभग 42+ केंद्रीय योजनाओं की निगरानी करती है, जैसेः ग्रामीण विकास मंत्रालय के मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था विभाग के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व सामाजिक क्षेत्र के उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन व आधारभूत संरचना के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना। नवनियुक्त राज्य स्तरीय सदस्य डॉक्टर पवन चौधरी झुंझुंनूं ज़िले के एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व हैं जोकि हाल के समय में सार्वजनिक जीवन में कुछ ऐसे चेहरे उभरे हैं, जिन्होंने काम के बल पर अपनी पहचान बनाई है। इन्हीं में से एक हैं डॉक्टर पवन चौधरी । सीमित संसाधनों और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने दूरदर्शी सोच और जमीनी जुड़ाव के साथ कार्य किये हैं। उनकी कार्यशैली की विशेषता यह है कि वे निर्णय लेने से पहले स्थानीय आवश्यकताओं को समझते हैं और क्रियान्वयन में समयबद्धता व पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हैं। डॉक्टर पवन चौधरी क्षेत्र में किए गए उनके प्रयासों से न केवल योजनाओं की गति बढ़ेगी, बल्कि आम नागरिकों में विश्वास भी सुदृढ़ हुआ है। युवाओं से संवाद, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान उनकी समावेशी दृष्टि को दर्शाता है। यह कहना अनुचित नहीं होगा कि उनका नेतृत्व व्यक्ति-केंद्रित नहीं, बल्कि संस्थागत मजबूती पर आधारित है। आज जब सार्वजनिक जीवन में भरोसे की आवश्यकता है, ऐसे उभरता यह व्यक्तित्व सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद जगाते हैं। यदि यही प्रतिबद्धता बनी रही, तो आने वाले समय में उनका योगदान और व्यापक प्रभाव छोड़ सकता है। अपने सरल व्यक्तित्व से यह नेक दिल इंसान अपनी सामाजिक कार्यकर्त्ता की झाप रखता है। जिसका मुझे लगता है की उनको लाभ मिल सकता है।

Join Whatsapp